प्रिय बेटे कुक्कू। सदा खुश रहो। खूब तरक्की करो। आज तुम 18 वर्ष को हो गये हो। इस उम्र का मतलब समझते हो। अब वह बैंक अकाउंट सिर्फ तुम्हारे नाम होगा जिसको अब तक आपकी मम्मा ऑपरेट करती थीं। वोटर कार्ड तुम्हारे नाम से बनेगा। यानी अब तुम वोटर बन जाओगे। और भी कई बदलाव होंगे और सबसे बड़ी बात कि अब तुम कॉलेज लाइफ में प्रवेश करोगे जहां तुम्हारा वास्ता बहुत अलग तरह की दुनिया से पड़ेगा। उस दुनिया से तालमेल बिठाते हुए जहां तुम्हारी नजर भविष्य पर अपने लक्ष्य पर होगी, वहीं कॉलेज लाइफ को एंजॉय भी करना होगा।
यह बर्थडे वास्तव में खास है, लेकिन इस खास में कोरोना महामारी का फीकापन सवार हो गया। नहीं तो इस वक्त शायद तुम नये संस्थान में एडमिशन लेने की जद्दोजहद में होते या शायद एडमिशन हो चुका होता। खैर कोई बात नहीं। सब समय का फेर है। इसी तरह आज के दिन मेरे और तुम्हारी मम्मा के भी बहुत कुछ करने के अरमान थे। जैसे सुबह पूजा-पाठ, फिर कहीं घूमने का कार्यक्रम। शाम को बर्थडे सेलिब्रेशन आदि। पूजा-पाठ नातक (प्रमोद का बेटा हुआ है, शुभ सूचना है। नातक में सूखी पूजा होगी) के कारण विस्तार से नहीं होगी। कुछ पकवान तो बनेंगे ही। बाकी कुछ न भी हो पाये तो भावना तो बहुत कुछ करने की है ही। कार्तिक तुमसे बेटा कुछ भी नहीं छिपा है। आर्थिक स्थिति से लेकर, सामाजिक व पारिवारिक। बस बेटा, इतना ध्यान रखना बड़ों का सम्मान करना। छोटों को प्यार देना। दोस्ती परखकर करना। बात सबसे करना, लेकिन जहां तुम्हें कुछ अटपटा लगे, खुद ही किनारे हो जाना। वैसे मैंने देखा है कि संगति के मामले में तुम्हारा चयन ठीक रहता है। अब एक बड़ा काम तुमको वैक्सीन लगाने का है। देखते हैं कब लग पाती है। जेईई एडवांस का पेपर देने के बाद जरूर तीन-चार दिन घूमने चलेंगे ताकि रिलैक्स होकर नयी शुरुआत कर सको। अपनी एक कविता के साथ तुम्हें फिर से ढेर सारी बधाइयां, शुभकामनाएं।
तुम बालिग हो गये हो तो क्या
हो तो जिगर के टुकड़े।
जिगर बड़ा नहीं होता
पर उसके बगैर
काम भी तो नहीं चलता।
जीवन की गति की मानिंद
अब तुम पकड़ोगे रफ्तार
रफ्तार पर नियंत्रण भी होगा रखना
हां, यही तो मेरा है कहना
अपना ध्यान तुम अब ज्यादा रखना।
बहुत कुछ तो सीखता हूं तुमसे
इस सिखाने को जारी रखना
नयी खोजों पर तुम्हारे ज्ञान का हूं कायल
हां जीवन की सीख तुम मुझसे लेते रहना।
केवल की भावना को तुम समझते रहना
धवल के पथ पर भी अनुभव बिखेरना।
ताऊ-ताई, बुआ-फूफा सबको प्रणाम करना
दद्दा, दीदी को भी बातें बताते रहना।
बहुत हुए उपदेश चलो अब आगे चलें
आओ बालिग कुक्कू का बर्थडे एंजॉय करें।
तुम्हारा पापा
केवल तिवारी
Thanks papa. Love you all
जवाब देंहटाएंखुश रहो बेटे।
जवाब देंहटाएंवाह, एक नई यात्रा पथ, नई दिशा और उमंग के साथ माता पिता को ढेर सारी शुभकामनाएं।
जवाब देंहटाएंयह कमेंट राजू यानी भास्कर जोशी का है।
18 वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ कुक्कु 🎉🎉🎉🎊🎊🎊🎁🍫🍫🎂🎂🥳🥳🎊🎊🎂🎂🎁🍫
जवाब देंहटाएंतुम्हारे जीवन की नयी मंजिल की शुरूआत हो गयी है इसमे तुम खरे उतरो यही हमारी शुभकानाएं है।
नेहा का कमेंट
Vah Mere kalakar Keval kya badhiya Kavita likh de Kuku ke Liye Sada Aisi Raste per chalta Rahega Mera Kuku Keval ki Bhavna ko to Jarur samjhega bahut badhiya Keval👌🏻👌🏻😍😍
जवाब देंहटाएंशीला दीदी का कमेंट। दीदी ने आडियो भी भेजा।