बुधवार, 10 नवंबर 2021

गांव-गांव पहुंचानी होगी बैंकिंग... धन्यवाद शाखा प्रबंधक

 मुनस्यारी से वरिष्ठ पत्रकार पूरन पांडे

राष्ट्रीयकृत बैंकों के जरिये हमें अभी भी गांव-गांव पहुंचने की जरूरत है ताकि लोगों को बैंकिंग समझ आ सके और समय-समय पर मिलने वाले लोन एवं अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को पता चल सके। यही नहीं दूर दराज के गांवों खासतौर पर दुर्गम पहाड़ी इलाकों में तो ऐसी व्यवस्था की बहुत आवश्यकता है। यह कहना था अनेक बुद्धिजीवियों, वरिष्ठों एवं आमलोगों का। मौका था भारतीय स्टेट बैंक की मुनस्यारी शाखा की ओर से विकास खण्ड के जैती गांव में बैंक की विभिन्न सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित कैम्प का। इस मौके पर लोगों ने एसबीआई की संबंधित शाखा प्रबंधक की तारीफ इसलिए की कि उनके द्वारा नित नयी योजनाओं के बारे में पता चलता है। यही नहीं बैंक के वरिष्ठ अधिकारी जहां लोन आदि के बारे में बताते हैं वहीं इस बारे में भी जागरूक करते हैं कि जितना संभव हो लोन की वापसी भी समय पर कर देनी चाहिए।


बुधवार को आयोजित इस कैंप में शाखा प्रबंधक वरुण गुप्ता ने बैंक द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं के लाभ के बारे में लोगों को अवगत कराया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जन सुरक्षा योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेते हुए वरुण गुप्ता ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक लोगों को बताया।


वहां मौजूद कई लोगों ने बताया कि इस कैम्प के बाद लोगों में इन योजनाओं को लेकर जानकारी बढ़ी है तथा अधिकाधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तत्पर दिखे। इसके साथ ही शाखा प्रबंधक ने बैंक में पहले से मौजूद विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और बताया कि किस प्रकार से स्वरोजगार और कृषि उत्पादन करने वाले लोग आर्थिक सहायता, ऋण के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि लिया हुआ ऋण समय पर बैंक को लौटाएं जिससे और ज़रूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके और मौजूदा ऋणी को भी आगे ऋण सहायता मिलती रहे। उन्होंने बताया कि यदि अपरिहार्य कारणों से ऋणी ऋण नहीं चुका पाते हैं तो बैंक उनको रीशेड्यूलिंग के माध्यम से या अभी चल रही ऋण समाधान योजना के माध्यम से सहायता करने का प्रयास करेगा।


कैम्प में उप प्रबंधक विश्वानसु साही भी उपस्थित रहे और उन्होंने इसी कैम्प में ही अनेक केसीसी ऋणों का नवीनीकरण भी किया। ग्राम प्रधान महेश कुमार ने इस कैम्प की सराहना की और बताया कि इस तरह का यह पहला कैम्प इस गांव में लगा है और इसके लगने से लोगों में बैंक के प्रति जागरूकता बढ़ी है। कैंप में उपस्थित लोगों में गांव के ही कमलेश कुमार, पार्वती देवी, देवकी देवी, भवानी देवी, रमेशआदि उपस्थित रहे और सभी ने शाखा प्रबंधक वरुण गुप्ता की अगुवाई में भारतीय स्टेट बैंक, मुनस्यारी शाखा की सराहना की। लोगों ने कहा कि बैंकों में ऐसे ही अधिकारियों को होना चाहिए जो मसलों का हल तो यथाशीघ्र करें ही, साथ ही समय-समय पर आने वाली योजनाओं के बारे में भी लोगों को बता सकें।